जमशेदपुर : शनिवार को आस्था का महा पर्व खरना के दौरान व्रती महिलाएं दिनभर उपवास के बाद देर शाम पूजा अर्चना कर महा प्रसाद ग्रहण कीं। केले के पत्ते पर खीर , पुड़ी और केला मुख्य प्रसाद के रूप में व्रती ग्रहण की। इस अवसर पर चारों ओर छठ गीतों की गूंज सुनाई पड़ी। उधर बाजार पूजन सामाग्रियों से सजा रहा। लोग खरना का प्रसाद ग्रहण कर छठी मईया का आशीर्वाद लिया ।