जमशेदपुर 09 June 2024: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का आज शहादत दिवस है, इस मौके पर आम से लेकर खास लोगों श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर जमशेदपुर के साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल पर जुगस्लाई विधायक मंगल कालिंदी ने भी धरती आबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होने कहा की जिस प्रकार धरती आबा ने आजादी के लिए अपनी आहुति दे दी थी उससे हम सभी को सिख लेनी चाहिए, गुलामी नहीं बर्दाश्त करने की सिख उन्होने ही देशवासियों को दी थी इसलिए उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है, आज उनके पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर सभी श्रद्धांजलि दी है ।
लातेहार पुलिस ने अफ़ीम की बड़ी खेप किया बरामद ।https://yash24khabar.com/latehar-police-recovered-a-huge-consignment-of-opium-23498/