- *छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतधारीयो के लिए 101 उपवासको में निःशुल्क फल एवं पूजन सामग्री का वितरण भाजयुमो गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह जी के नेतृत्व में भोला बगान मोड़ पर श्रद्धालूओ के बीच किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सुजीत महतो,विपिन सिंह,आशुतोष सिंह,पंकज सिंह,रिशु कुमार,अरविंद पांडेय,अमित पांडेय,शिवनाथ पांडे,धीरज शर्मा,अजय गुप्ता,शिवम त्रिवेदी,कुमार स्मिथ,रितेश सिंह,शंभू सिंह,सुरेश कुमार,अमित मिश्रा,नीरज गुप्ता,शिवम त्रिवेदी,पंकज साहू, बादल सिंह,रितिक सिंह,अभिषेक सिंह,रौशन मिश्रा,राहुल त्रिवेदी,रितिक यादव,एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।*