नव वर्ष को लेकर शहर सभी थाना के चौक चौराहों में देर रात एन्टी क्राइम चेकिंग लगाया गया जिसमे वाहनों और सवारियों की गहनता से जांच की गई
यह चेकिंग नववर्ष के जश्न में किसी प्रकार की आपराधिक घटनाएं न घटित हो इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश में की गयी जिसमे वाहनों की गहनता से जांच की गई वही वाहन में सवार लोगो की भी बॉडी चेकिंग के अलावे एलाइनर से नशे का जांच की गई ।यह चेकिंग साकची मानगो गोलमुरी टिनप्लेट एग्रिको बारीडीह बिरसानगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में की गई।