सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम और राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने संयुक्त रूप से मिलकर पाकुड़ सदर प्रखंड में करोड़ो की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण सड़को का शिलान्यास किया। मंत्री और सांसद ने आरईओ विभाग से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दो सड़क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बनने वाली दो सड़को का शिलान्यास किया है। यह चारो सड़क लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
शिलान्यास के मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह चारो सड़क बन जाने से पाकुड़ के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। इन सड़कों के बनने से दूरस्थ इलाकों के लोगों को शहरों और अन्य इलाकों से जुड़ने में आसानी होगी। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि यह सड़कें पाकुड़ के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। हमारी सरकार ने इन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। जल्द ही ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी।
शिलान्यास के मौके पर पाकुड़ के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।
चार सड़कों का विवरण इस प्रकार है:
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत:
- आरईओ पथ से किलबिल नगर होते हुए बंगाल सीमा तक, कुल लंबाई 10 किलोमीटर, लागत 10 करोड़ रुपये
- कुसमाड़ंगा से दादपुर भाया मालकोलामलयपुर तक, कुल लंबाई 5 किलोमीटर, लागत 5 करोड़ रुपये
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत:
- बीरगोपलपुर से कुसमाड़ंगा होते हुए धारसुड़ी, सेजा तक, कुल लंबाई 7 किलोमीटर, लागत 7 करोड़ रुपये
- पीडब्लूडी रोड देवपुर से बहिरग्राम तक, कुल लंबाई 1 किलोमीटर, लागत 1 करोड़ रुपये