Jamshedpur : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कॉमर्स विभाग में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक सभा का आयोजन किया गया. सभा में बीकाम प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था. छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत कर परीक्षा परिणाम में सुधार लाने पर चर्चा की गई. अभिभावकों ने अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई और उनके करियर के बारे में जानकारी ली. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को परीक्षा के समय प्रबंधन व अन्य माध्यम से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन कराना था.
कॉलेज की ओर से बताया गया है कि सभा में सभी अभिभावक संतुष्ट नजर आए और भविष्य में भी इस तरह की मीटिंग का आयोजन करने की सलाह दी. सभा में कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ वीके मिश्रा, डॉ पीके पाणी, डॉ एके सिंह, डॉ एसी.पाठक, डॉ मोनी दीपा दास, डॉ संजू, डॉ मीतू आहूजा, मलिका हेजाब सुमित छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे.