- विजयी प्रतिभागियों को दिया जाएगा ईनाम
रिपोर्टर, जमशेदपुर.
अखिल भारती मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से 27 अक्टूबर को डांडिया धमाल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. प्रतियोगिता पांच आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी. इसमें पांच आयु वर्ग से पचास साल से ऊपर के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. यह प्रतियोगिता साकची के धालभूम क्लब में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को ईनाम व पुरस्कार से नवाजा जाएगा. प्रवेश के लिए टीकट रखा गया है. इसके लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है.
ऐसे होगी प्रतियोगिता
Group – A 5 to 15 years
Group – B 16 to 25 years
Group – C 26 to40 years
Group – D 41 to 50 years
Group – E 50 years Above
सभी ग्रुप में First, 2nd, 3rd Prize
– BEST = DRESS UP
First, 2nd ,3rd PRIZES
BEST – DANCE
First,2nd ,3rd PRIZES
OPEN Dandiya
– 10 PRIZES
जिन्हें भी टिकट चाहिए इन बहनों से संपर्क करें
सोनारी – बीना अग्रवाल – 9304833999
आदित्यपुर – सीमा अग्रवाल – 7858016351
जुगसलाई – सुशीला खिरवाल – 9431952424
साकची – सीमा जवानपुरिया – 8809270107