लोहरदगा : विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सांसद सुखदेव भगत पर जनप्रतिनिधि होते हुए अपने क्षेत्र में ही बिजनेस करने और दूसरे का हक मारने का आरोप लगाया है। हालांकि विधायक ने नाम नहीं लिया मगर इनका निशाना सांसद सुखदेव भगत ही हैं।
मंत्री ने कहा कि अभी लोकल चर्चा चली हुई है कि एक जनप्रतिनिधि हैं जो अपने क्षेत्र में ही ट्रांसपोर्टिंग का बिजनेस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का हक मार रहे हैं। स्थानीय लोगों में उबाल है। मुझे फोन पर बताया गया कि जनप्रतिनिधि के लोग बाहरी गाड़ियों को ट्रांसपोर्टिंग पर लगा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोग कहां जाएंगे।
उनको रोजी-रोटी कहां से मिलेगी। लोहरदगा में यह बात लोगों की जुबान पर है। गौरतलब है कि लोहरदगा के बड़की चांपी में बॉक्साइट की ट्रांसपोर्टिंग को लेकर पिछले कुछ समय से दो पक्षों के बीच विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसमें राजनीतिक रसूख वाले लोग शामिल हैं। ट्रांसपोर्टिंग के कारोबार में स्थानीय जनप्रतिनिधि का सीधे तौर पर दखल होने की बात सामने आ रही है। मंत्री ने इसी को लेकर संसद पर हमला बोला है।
पिछले कुछ समय से लगातार लोहरदगा में आगामी चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी द्वारा उतारे जाने की वकालत करते हुए कार्यकर्ताओं और जनता के बीच इस बात को ज्यादा प्रचारित करने के सांसद सुखदेव भगत के कार्य को मंत्री रामेश्वर उरांव ने असंवैधानिक और कांग्रेस पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया। रामेश्वर उरांव ने कहा कि क्षेत्रीयता की बात कांग्रेस पार्टी नहीं करती। क्षेत्रीय दल इसकी बात करते हैं और कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय दल है। सांसद सुखदेव भगत अगर इसको लेकर माहौल बना रहे हैं तो वह असंवैधानिक और पार्टी के संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा, यह आला कमान तय करेगा।
इस खबर को पढें दामोदर नदी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत
इस खबर को पढें सीएम ने राज्य भर में श्रम आवासीय विद्यालयों खोलने की घोषणा की
इस खबर को पढें एनएचएफ द्वारा हिमांचल प्रदेश के मनाली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड से तीन प्रतिभागी हुए शामिल