जमशेदपुर में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे से सवा घंटे तक बिजली गुल रही। इससे मानगो, बागबेड़ा और बिरसानगर इलाके के लोग परेशान हुए। बिजली गुल होने से लोगों को घरेलू कार्यों में दिक्कत हुई। वहीं, कई लोग ऑफिस जाने से भी लेट हो गए।
लोगों ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण उनके घरों में फ्रिज, पंखे और अन्य उपकरण बंद हो गए। इससे उनके सामान खराब होने का डर है। लोगों ने बिजली विभाग से बिजली कटौती को कम करने की मांग की है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्यभर में बिजली की लोड शेडिंग की जा रही है। इसके कारण ग्रामीण इलाकों से बिजली रोटेशन पर शहरी इलाके में सप्लाई की जा रही है। सोमवार को भी चार बार में 65 मिनट बिजली कटी। वहीं, रविवार को दिन-रात मिलाकर 80 मिनट बिजली गुल रही। क्रिसमस का त्योहार रहने के बाद भी दिन में रुक-रुक कर बिजली कट रही थी।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की मांग अधिक होने के कारण लोड शेडिंग की जा रही है। जल्द ही बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।