रिपोर्टर, जमशेदपुर.
सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन लुपुंगडीह पंचायत के बाना और पितकी गांव के ग्रामीण एक सप्ताह से हाथियों के परेशान हैं. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं हाथियों का झुंड खेत के फसल को नष्ट कर रहे हैं. खाने की तलाश मे हथियों का झुंड गांव मे प्रवेश कर जाता है और घरों को क्षति पहुंचा रहे है. प्रत्येक दिन जंगल से उतर कर हाथी झुंड से अलग चलने वाले विशाल ट्रास्कर हाथी रात्रि से लेकर सुबह तक गांव में घूमते रहते हैं. सुबह शौच जाने वाले ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है.
नहीं मिल रहा क्षतिपूर्ति
हाथियों का झुंड लगातार खेतोँ मे लगे फसल, सब्जी को खा रहे है. इससे कृषको को काफ़ी नुकशान हो रहा है. क्षत्रि पूर्ति फसलों का मुआवजा की राशि समय पर नहीं दिया जाता. ग्रामीणों द्वारा चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय में कोई बार क्षत्रि पूर्ति का फर्म भरते रहते हे। लेकिन वन विभाग द्वारा दो दो वर्षो का मुआवजा का राशि मुहैया नही कराया गया. जिसे ग्रामीणों को वन विभाग के प्रति नाराजी देखा गया.