जमशेदपुर मकर संक्रांति को लेकर सोनारी दुमुहनी नदी घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं लोग।
नदियों में डुबकी लग रहे हैं हैं। स्नान करने आए महिलाओं का कहना है कि आज हम लोगों ने पहले स्नान किया ।उसके बाद सूर्य भगवान को जल देकर कर नमन किया उसके बाद गरीबों के बीच दान पूर्ण किया। साथी महिलाओं ने लोगों से अपील की है की नदी को साफ सुथरा रखने में सभी सहयोग करें नदियां रहेगी तब हम रहेंगे साथी साफ सफाई व्यवस्था देखकर महिलाएं खुश नजर आ रही थी।
वही ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दान पूर्ण करने से पुण्य मिलता । उसके बाद घर जाकर नया कपड़ा पहनते हैं ।चूड़ा दही और तिलकुट का सेवन करते हैं और बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं।