जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव रविशंकर झा, गृह सचिव नितिन रमेश और डीजीपी नीरज सिन्हा समेत कई अधिकारी खूंटी पहुंचे. जिसके बाद अधिकारियों ने बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य और अस्थायी हेलीपैड का जायजा लिया. फिर बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था बेहतर बनी रहे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजातीय लोग शामिल होंगे, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से होनी चाहिए.
गृह सचिव ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता हों. डीजीपी ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को उलिहातु दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खूंटी में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम स्थल पर सभागार, मंच, पंडाल, लाइटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.