गिरिडीह : पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह ऊपर बागी से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 13 मोबाइल, 19 सिमकार्ड और 4 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई, जबकि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि उन्हें बगोदर में साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी कर दो साइबर अपराधि को पकड़ा गया. उनकी निशानदेही पर उनके दो और साथियों को पलिस ने दबोच लिया. गिरोह तीन सदस्य भगने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में दो सगे भाई दीपू प्रसाद और पप्पू प्रसाद के अलावा दो अन्य सगे भाई सतीश कुमार और आतिश कुमार शामिल हैं. फरार विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार की गि रफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिराह के सदस्य लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे. साथ ही लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर SKOKKA एप के मध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपए की ठगी करते थे. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, ज्ञान रंजन, गौरव कुमार, रौशन कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जीतेंद्र नाथ महतो, सौरभ सुमन, वासुदेव सिंह, आशुतोष कुमार रंजन, सुरेश यादव आदि शामिल थे. एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है. पिछले दो माह में 42 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क नहीं करें. अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को शेयर नहीं करें.