जामताड़ा: पुलिस ने गोविंदपुर- साहिबगंज हाईवे स्थित पोसई के पास से बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर छापेमारी में कुल सात बाइक बरामद किया है. सभी बरामद बाइक चोरी की है, जिसे जामताड़ा, धनबाद सहित अन्य जगहों से चुराया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने बताया कि गोविंदपुर- साहिबगंज हाईवे पर पोसई के पास एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे. पुलिस को देखकर दो गाड़ी से कूद कर भाग गए वहीं एक पकड़ा गया. जिसका नाम शहबान अंसारी है. उसकी निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंदरचूआ में छापेमारी कर चोरी की सात बाइक बरामद की गई है।
यह सभी बाइक जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह सहित अन्य जगहों से चोरी की गई है।
इस खबर को पढ़ें तीरंदाज राज अदिति को सरकार से मदद की उम्मीद
इस खबर को पढ़ें हिलटॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने को लेकर दो गुटों में हुई खूनी संघर्ष
इस खबर को पढ़ें केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे