जमशेदपुर 10 July 2024: पुलिस के हाथ एक बार फिर से सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने पांच चोरी के मोटरसाईकल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक ऋषव गर्ग ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी, उन्होंने बताया की बाईक चोरी की घटनाओं को लेकर जिला पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था, और इसी टीम के द्वारा बाईक चोरी के मामले मे राजेश कुमार चौबे, लक्ष्मण गोप, राजा लोहार और राहुल गोप को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पांच चोरी के मोटरसाइकल भी बरामद किया गया है जो अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए थे, पुलिस ने फिलहाल चारों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
https://yash24khabar.com/jamshedpur-family-members-surrounded-the-police-station-demanding-the-arrest-of-the-accused-in-the-shubham-singh-murder-case-26224/जमशेदपुर: शुभम सिंह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने का घेराव किया