चतरा: पुलिस को नशे के सौदागरों के विरुद्ध इन दिनों लगातार सफलता हाथ लग रही है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की टीम को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कोशीलवा गांव के बैजनाथ साव,झबर गंझू और यदुनंदन यादव नामक तीन व्यक्तियों के घर में छापेमारी अभियान चलाकर 126 किलो अवैध डोडा के अलावे 4.3 किलो अफीम भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई को देखकर यदुनंदन यादव घर छोड़कर फरार हो गया। जबकि बैजनाथ साव और झबर गंझू को पुलिस की टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम को यह सफलता हाथ लगी है।