जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र में पुलवामा हमला दोहराने की धमकी देने वाले युवक की पहचान नहीं कर पाई पुलिस। सहारनपुर पुलिस द्वारा जेल भेजे गए मो. तलहा मजहर का पता असली है या नकली, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
गुरुवार को कपाली थाना प्रभारी संदीप चौहान ने मिलत्तनगर, इस्लामनगर और गौसनगर की गलियों में तलहा मजहर की तस्वीर दिखाकर लोगों से पहचान करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सभी का कहना था कि वह कपाली क्षेत्र का नहीं हो सकता है।
थाना प्रभारी संदीप चौहान ने बताया कि तलहा मजहर के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने धारा 153 ए (धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए प्रचार), 153 बी (किसी वर्ग के खिलाफ घृणा फैलाने के लिए प्रचार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि तलहा मजहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से पुलवामा हमले की तरह ही एक बड़ा हमला करने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि तलहा मजहर के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है। इसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।