सरायकेला, एसपी के निर्देश पर अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिले के चौका, ईचागढ़, दलभंगा थाना क्षेत्र में करीब 20.5 एकड़ जमीन पर किए जा रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसके तहत चौक थाना अंतर्गत तानीसोया गांव में करीब 4 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया।
उधर कुचाई के दलभंगा ओपी अंतर्गत चंपद गांव में करीब 10.5 एकड़ जमीन में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसी तरह ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मतकमडीह, मैसारा और बुरुहातु गांव में करीब 06 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया।
इस खबर को पढ़ें पुलिस का बोर्ड लगाकर लूटपाट और गोली कांड को अंजाम देने वाली तीन महिलाएं समेत 8 अपराधी गिरफ्तार
इस खबर को पढ़ें पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू ने बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
इस खबर को पढ़ें क्षत्रिय समाज को क्षत्रिय अतिथि नहीं मिलना दुर्भाग्य – कन्हैया सिंह