जमशेदपुर, 22 दिसंबर 2023: झारखंड के जमशेदपुर शहर के साकची बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार को चोरों ने साकची बाजार की 21 दुकान में चोरी की है। इस घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाजार के डालडा लाइन में एक दुकान में चोरी हुई है। चोर दुकान की छत से एसी के तांबे तार को चुरा ले गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एसी की आउटडोर यूनिट का कॉपर गायब है।
इससे पहले बुधवार रात को भी चोरों ने साकची बाजार की 20 दुकानों की छत से एसी के तांबे तार को चुरा लिया था। इसकी शिकायत दुकानदारों ने पुलिस से की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
साकची बाजार में लगातार चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में रोष है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।