जमशेदपुर। देश की रक्षा में कार्यरत सैनिक अच्छे अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। मगर राज्य पुलिस आए दिन देश के वीर सैनिकों को किसी न किसी रूप में निशाना बनाते नजर आ रही है। कल दिनांक 14 मार्च 2025 को सेना में कार्यरत हवलदार सूरज राय अपने चचेरे भाई विजय राय थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर के साथ हुई झड़प के संदर्भ में थाने जाने पर पिटाई शुरू कर दी और सेना में कार्यरत होने की जानकारी देने के बाद पुलिस और उग्र होकर रात भर जवान की पिटाई की और जेल भेजा।
इसकी जानकारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद को होने पर शहर के पूर्व सैनिक जुगसलाई थाना पहुंचे एवं इस केस की जानकारी मांगना चाहे।मगर थाना प्रभारी ने अपना फोन बंद करके कोई जवाब नहीं दे पाए। सेना के अधिकारियों द्वारा सीनियर एस पी एवं एस पी महोदय को कॉल करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
जुगसलाई थाना के द्वारा कार्यरत सैनिक के साथ किए गए बर्बरता पूर्वक व्यवहार से जमशेदपुर के पूर्व सैनिकों में काफी रोष है। जो हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर जिले की हर आपदा एवं कल्याणकारी योजनाओं में कदम से कदम मिलाकर काम करते हैं और प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने जुगसलाई थाना के द्वारा किए गए निंदनीय व्यवहार से छुब्ध है।
जल्द ही शहर के सेना के ऑफिसर एवं जवान का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय उपायुक्त महोदय से मिलकर इस घटना की जानकारी देंगे एवं भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे
अगर कोई सैनिक गलती किया है तो इसकी जानकारी पुलिस को स्टेशन हेड क्वार्टर एवं स्थानीय आर्मी यूनिट को दिया जाना चाहिए था मगर पुलिस ने आनन फ़ानन में पुलिसिया स्टाइल में केश करते हुए कार्यरत सैनिक को आज जेल भेज दिया। सैनिक एवं पूर्व सैनिक अनुशासन प्रिय होते हैं एवं किसी भी समस्या के समाधान का प्रयास करते रहते हैं।
थाना में कार्यरत सैनिक द्वारा परिचय देने के बावजूद उसके साथ उग्र व्यवहार काफी निंदनीय है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है एवं दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की माँग करता है।
इस खबर को पढ़ेंनकली और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मिली सफलता
इस खबर को पढ़ेंथाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप कुख्यात ड्रग माफिया अफसर अली की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना
इस खबर को पढ़ेंसड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का फुटा आक्रोष