जामताड़ा, करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह एवं सिन्दरजोरी में साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए दो साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु डी एस पी चंदशेखर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटाँड़ थानान्तर्गत नवाडीह एवं सिन्दरजोरी में साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी किया गया है। जिसमें ताहिर अंसारी जो दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और अपने ससुराल नावाडीह करमाटांड़ आया था। वहीं दूसरा मुजाहिद अंसारी को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
इनलोगों के पास से आईफोन समेत 16 मोबाईल, 28 मोबाईल सिमकार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। दोनों का अपराध शैली गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना है।
इस खबर को पढ़ें मानगो नगर निगम क्षेत्र में इन दोनों कचरे का अंबार को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने एम एन ए सी के पदाधिकारी के साथ परिसदन में की बैठक
इस खबर को पढ़ें ऑटो चालक सूरज प्रामाणिक हत्याकांड की 24 घंटे मे ही पुलिस ने किया खुलासा
इस खबर को पढ़ें ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर करीब 8 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट