सरायकेला: कुचाई थाना क्षेत्र में हुए पति-पत्नी हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दस अपराधकर्मियों व साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्त में आए हुए व्यक्तियों का नाम मोहर सिंह मुण्डा, वेतन मुंडा, दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा उर्फ मुखिया, कीनू राम मुंडा, चम्बू राम मुंडा, अमित मुंडू, राम मुंडू,बिरसा मुण्डा एवं सोनिका मुंडू शामिल है। जिनके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन गोली, एक स्कूटी और तीन मोबाइल बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमा सिंह मुंडा एवं पत्नी सिजाड़ी देवी के ऊपर डायन बिसाही का आरोप लगाकर हत्या की साजिश रची गई थी।जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहा है अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया है।
छापामारी दल में कुचाई थाना प्रभारी नर्सिंग मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश शाही, विनोद माझी,रासबिहारी यादव, सेट सशस्त्र बल एवं जैप सशस्त्र बल मौजूद रहे।
इस खबर को पढें सीआईआई झारखंड ने आयोजित किया आईसीटी कॉन्क्लेव का 5वां संस्करण
इस खबर को पढें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर
इस खबर को पढेंपेंशनधारियों ने भविष्य निधि भवन के समक्ष किया धरना प्रदर्शन