झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में 31 दिसम्बर 2023 की रात हुए हत्या का पुलिस ने गुत्थी लगभग सुलझा लिया है और हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है । दरअसल दुमका के ओम ट्रेवल्स बस के मुख्य मैनेजर सनोज सेन दुमका बस स्टैंड से अपने कम्पनी के सभी बसों को रवाना करने के बाद रात लगभग 11 बजे नगर थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारपाड़ा अपने घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके घर से कुछ दूर पहले ही ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया ।
नगर थाना क्षेत्र में हुए इस गोलीकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और मामले का उद्भेदन हुआ है । सनोज सेन की हत्या को लेकर कई तरह की दुश्मनी की चर्चा हो रही थी लेकिन मामला कुछ अलग निकला । इस कांड में संलिप्त आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक , दुमका द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गोड्डा जिला अन्तर्गत नगर थाना क्षेत्र में कदुआ टोला (तिलक नगर) से छापामारी कर इस कांड के संदिग्ध अपराधकर्मी राहुल कुमार पिता-पवन कुमार महतो सा०-कोरका थाना-पथरगामा जिला-गोड्डा को पूछताछ हेतु लाया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त संदिग्ध अपराधकर्मी का इस कांड में संलिप्तता उजागर हुई और पूरा मामला और यह कांड अवैध प्रेम संबंध के कारण होने की बात सामने आई जिसमें उक्त अपराधकर्मी की संलिप्तता पायी गई है । प्रेमिका के घरवालों को पता चलने के बाद सुपाड़ी देकर सनोज की हत्या करवाने की भी बात सामने आई है एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि भविष्य में इस कांड में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल बरामदगी जल्द ही कर ली जाएगी । जानकारी के मुताबिक 4 से 5 लोग इस हत्या में शामिल थे ।