पटमदा प्रखंड अंतर्गत कुमीर पंचायत के बारुबेड़ा गांव में पोटो हो खेल मैदान निर्माण के लिए सीमांकन कार्य संपन्न हो गया है। उक्त जमीन बारुबेड़ा मौजा के थाना नं. 119, खाता नंबर 105, प्लॉट नं 903, कुल रकवा 7.98 एकड़ है।
इस संबंध में गांव के प्रभाकर कोड़ा ने बताया कि पूरे पंचायत क्षेत्र में कोई बेहतर खेल का मैदान नहीं होने की वजह से खिलाड़ियों को खेल का अभ्यास करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पोटो हो खेल का मैदान की योजना स्वीकृत होने की खबर से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में 300×300 वर्ग फीट का मैदान निर्माण के लिए सीमांकन का कार्य सम्पन्न हुआ। सीमांकन कार्य संपन्न होने से बारुबेड़ा ग्राम के साथ-साथ पूरे पंचायत के खेल एवं सांस्कृतिक प्रेमी लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मैदान के बनने से गांव के बच्चों और युवाओं के खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा और वे बेहतर खिलाड़ी बन सकेंगे।