जमशेदपुर,18 May 2024,पीएसएफ का पहल रंग लाया. साकची श्रीलेदर्स ने पहल करते हुए, स्वगीर्य आशीष डे जी के नाम, साकची गुरुनानक स्कूल के काफी गरीब छात्र छात्राओं के लिए उमस भरी गर्मी को देखते हुए प्रदान किए 100 जोड़े जुते. जुते पाकर सबके चेहरे खिल उठे।
साकची गुरुनानक स्कूल के प्राचार्या ने विगत कुछ दिन पहले प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के पास एक निवेदन किया कि हमारे स्कूल में ऐसे कई छात्र छात्राएं है,जिन्हें इस भीषण तपती गर्मी में जुते की सख्त जरूरत है. बच्चों के पैर जलने लगते हैं।
पीएसएफ ने विलम्ब ना करते हुए त्वरित कार्रवाई कर, साकची श्रीलेदर्स के दोलन डे के समक्ष वस्तु स्थिति को साझा किया. एक ममतामई मां का रुप लेकर दोलन डे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साकची श्रीलेदर्स के कर्णधार रहे हरदिल अजीज स्वगीर्य आशीष डे के नाम 100 जोड़े जुते आज स्कूल के प्राचार्या, कई शिक्षिकाओं एवं कई छात्र छात्राओं के मोजुदगी में प्रदान कर दिया गया।
इस पावन बेला का गवाह बना प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ परिवार,इस भीषण तपती गर्मी में पैरों में छाला न पर जाएं, जुते पाकर, बच्चे काफी उत्साहित नजर आएं और उनके चेहरे पर खुशियां साफ झलक रहा था।
इस पावन बेला पर उपस्थित रहे साकची श्रीलेदर्स के दोलन डे, गुरुनानक स्कूल के प्राचार्या मधु बाला, सह शिक्षिका डॉक्टर आशा चौवे, रविंदर कौर, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, अनिल प्रसाद, शुभेंदु मुखर्जी, एवं किशोर।
जानें भगवान श्री कृष्णा की जीवन लीला के बारे में।https://yash24khabar.com/know-about-the-life-of-lord-shri-krishna-22050/