जमशेदपुर : समाज सेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन ने रक्तदान के क्षेत्र मे एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, इन्होने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र मे एक हजार से ज्यादा एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को पार कर लिया है।
नवरात्र की शुरुवात यानि महाल्या के दिन फाउंडेसन के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां उनके द्वारा शहर के तमाम रक्तबीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जमशेदपुर ब्लड सेंटर मे इस बाबत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जहां फाउंडेसन के सदस्यो ने 10 पौंड का केक काटकर सभी को बधाई दी जिसके बाद तमाम रक्तबीरों को शाल ओढ़कार एवं गुलदस्ता एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं इन दिनों फाउंडेसन के द्वारा शहर से बाहर कोलकाता मे इलाज़रत अर्श नंदन के जीवन रक्षा हेतु एसडीपी रक्तदान अभियान चला रही है जसके तहत प्रत्येक दो से तीन दिन मे शहर के रक्तदाता कोलकाता पहुँचकर एसडीपी रक्तदान कर अर्श नंदन के जीवन रक्षा के प्रयास मे जुटे हैं ।
फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा की वर्ष 2018 मे एसडीपी रक्तदान को एक मुहीम के रूप मे शुरू किया गया था और आज फाउंडेशन ने 1075 यूनिट एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण कर लिया है, उन्होंने तमाम रक्तबीर योद्धाओं को इसके लिए आभर भी जताया है।
इस खबर को पढ़ेंनेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा आयोजित सेमिनार
इस खबर को पढ़ेंगाँधी जयंती पर सेवा भारती एवं जे सी आई पहचान के संयुक्त तत्वाधान में 72 यूनिट रक्त संग्रह
इस खबर को पढ़ेंराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी उत्सव मनाया