ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (AIRF) के 99वें वार्षिक अधिवेशन में रेलवे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल की तैयारी की गई है। अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को लागू नहीं करने के विरोध में 21 से 22 नवंबर तक रेलकर्मियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, पुराने पेंशन लागू करने के पक्ष में सरकार द्वारा सार्थक प्रतिक्रिया नहीं करने के विरोध में रेल हड़ताल करने के समर्थन में उनसे सहमति प्राप्त की जाएगी।
अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रेक मेंटेनर, प्वाइंट मैन तथा रनिंग कर्मचारियों को उच्चतम ग्रेड पे प्रदान करने, बोनस की सिलिंग वर्तमान में 7000 से बढ़ाकर 18000 करने, जोखिम कार्य करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करने सहित AIRF द्वारा प्रस्तुत किए गए मांगपत्र पर सकारात्मक निर्णय लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन की निरंतरता जारी रखी जाएगी।
अधिवेशन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन को AIRF की कार्यकारिणी समिति का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित ईसीआरकेयू के सभी सदस्यों और प्रतिनिधियों ने खुशी प्रकट की है।
ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि अधिवेशन में धनबाद मंडल के सभी केंद्रीय प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।