जमशेदपुर 18 May 2024, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के घाटशिला में 19 मई , यानी कल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे इसकी तैयारी जोरों पर है । घाटशिला के मउभंडार ताम्र मैदान को सुरक्षित करने के लिये जिला प्रशासन और एसपीजी फोर्स के द्वारा जनसभा मैदान में जांच की जा रही है ।
जांच मेटल डिडेक्ट और स्कॉट डॉग से हो रही है । इससे साथ मैदान मे तीन लेयर के भव्य पंडाल बनाये गये है । कार्यक्रम की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है । जिला प्रशासन अधिकारी , मेडिकल टीम समेत सैकड़ों लोग समय से पहले अपने अपने काम को पूरा करने में लगे है , पहली बार देश के प्रधानमंत्री ग्रामीण इलाके के घाटशिला पहुंच रहे है । प्रधानमंत्री को देखने व सुनने के लिये लोगों में खासा उत्साह है ।
आपको बता दे कि कल 19 मई को करीबन 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी सभा है , जहा से भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे ।
एनटीटीएफ के 11 छात्रों काhttps://yash24khabar.com/11-students-of-nttf-selected-in-faith-automation-company-locked-on-a-package-of-rs-10-lakh-22061/ फेथ ऑटोमेशन कंपनी में हुआ चयन ,4.10 लाख के पैकेज पर लॉक।