लोहरदगा – जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा लगातार जिले के शहरी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के मिशन चौक स्थित गुरुकुल भारती में शुक्रवार देर रात चोरों ने हाथ साफ किया है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दो की संख्या में नकाबपोश चोर एक रॉड लेकर स्कूल के बाउंड्री फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को भी नुकसान पहुंचाया है ताकि सीसीटीवी कैमरे से बचा जा सके। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोस चोरो को देखा गया है जो चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। चोरों ने स्कूल से 12 लैपटॉप, एक प्रोजेक्टर और एक साउंड सिस्टम सहित प्रिंसिपल चैंबर में रखे कुछ नगद की भी चोरी की है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचर सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए जांच में जुट गई है।
वही स्कूल के प्रिंसिपल मनीष साहू ने बताया शुक्रवार रात्रि दो की संख्या में आए चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमे लैपटॉप, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम और कुछ नगद की चोरी की गई है और कई समानों को नुकसान पहुंचाया गया है चोरों द्वारा करीब 4 लाख रुपए की चोरी की गई है।