चांडिल :
झारखंड मानव अधिकार संघ की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में आज चांडिल सिंभूम कॉलेज में “मानवाधिकार की रक्षा, सूचना का अधिकार और छात्रों की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईएसएफ के पूर्व डीएसपी सह दिल्ली के मानवाधिकार कार्यकर्ता रामदेव सिंह, मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, वक्त के रूप में आरटीआई संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर और 1974 छात्र संघ आंदोलन से जुड़े रहे राजेंद्र यादव, झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार कीनू, आरटीआई एक्टिविस्ट सदन ठाकुर शामिल हुए.
मौके पर मुख्य अतिथि रामदेव सिंह ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. एक व्यक्ति का क्या अधिकार है उसे यह जानना इसके प्रति जागरूक करना बहुत ही जरूरी है. बेकार जागरूकता के अधिकार मिलना बहुत ही मुश्किल है. मौलिक अधिकार संघ की प्रशंसा की.
मुख्य वक्ता मनोज सिंह ने कहा कि मानव अधिकार की रक्षा के लिए और जन जन तक किसके संदेश को पहुंचाने के लिए छात्र और युवाओं को आगे आना होगा.
आरटीआई संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहां की आज यहां संकल्प का दिन है कि हम सभी अपने अधिकार के प्रति सचेत रहे. सभी को शिक्षा समानता का अधिकार मिलेयही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में आज भी असमानता और दमन की स्थिति है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के माध्यम से जान जनता के संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि इस तरह से दमनकारी नीतियों को और भावनाओं को खत्म करने की कोशिश से इसी तरह के कार्यक्रम के माध्यम से की जा सकती है.
कार्यक्रम का संचालन झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार कीनू ने किया. चांडिल क्षेत्र के और कॉलेज के छात्र युवा मौजूद रहे.