रामगढ़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को रामगढ़ जिले के गोला पहुंचा । इस दौरान गोला के डीवीसी चौक पर भारी संख्या में कांग्रेस के समर्थक और आम लोग उन्हें देखने सुनने के लिए पहुंचे थे। यहां पर भारी काफिले के साथ पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी ने खुली जीप से ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में नफरत और हिंसा बढ़ रहा है लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
न्याय नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को रोजगार और न्याय दिलाने के लिए वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं और समाज के विभिन्न तबकों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को जान समझ रहे हैं। बोकारो स्टील प्लांट के बाबत उन्होंने कहा कि पहले यहाँ स्थाई रोज़गार मिलता था। अब यहां कॉन्ट्रैक्ट लेबर की भरमार है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं कॉन्ट्रैक्ट लेबर व्यवस्था के खिलाफ हूं। मैं सामाजिक न्याय के समर्थन में हूँ। राहुल गांधी के गोला आगमन के दौरान घंटे सड़क जाम की स्थिति भी बनी रही। इस दौरान एक स्थानीय ट्रेड यूनियन नेता को उन्होंने अपने जीत के बोनट पर चढ़कर भाषण दिलवाया । श्रमिक नेता ने कहा की पहले लोगों को स्थाई रोजगार मिलता था। पब्लिक सेक्टर के अंदर एक अच्छी सैलरी पर नौकरी मिलता था ।लेकिन अब इन मजदूरों को ठेकेदार के अंदर रोजगार करने को बाध्य होना पड़ रहा है। गोला में कई महिलाएं राहुल गांधी को देखने के लिए घंटो से इंतजार कर रही थी।
राहुल गांधी करीब 10 मिनट गोला डीवीसी चौक में रहे उनके बाद वह अपनी खुली जीप में आगे रामगढ़ की ओर बढ़ गए। आज राहुल गांधी रामगढ़ के सिद्धू कानू स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे सुबह 8:00 बजे से यह यात्रा फिर रामगढ गांधी चौक से प्रारंभ होगी जो रांची की ओर प्रस्थान करेगी। रामगढ़ पहुंची यह यात्रा को आम जनों ने देखने के लिए रोड के दोनों तरफ लोगो का हुजूम लगा हुआ है राहुल गांधी अपनी एक खुली जीप में उनके पीछे पूरा काफिला चल रहा है।