जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन ने की छापेमारी यह छापेमारी जिला प्रशासन की ओर से की गई है छापेमारी अभियान का नेतृत्व जिला उपायुक्त कर रहे थे उनके साथ एसडीओ , सीओ भी मौजूद थे छापेमारी में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सभी वार्डो का जायज लिया जिला प्रशासन की ओर से यह छापेमारी रूटिंग छापेमारी थी इससे पहले भी घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी हो चुकी है कई बार छापेमारियों में मोबाइल फोन एवं नशे की चीज आदि भी पाई गई है