जमशेदपुर में मंगलवार रात, रेलवे में गार्ड के पद पर तैनात सुरेश कुमार बोदरा (49) की जान सड़क दुर्घटना में चली गई. इनकी मौत चांदीपोष स्टेशन के पास हुई, जब वे ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहे थे. हादसे का समय रात 8:30 बजे था.
सुरेश कुमार बोदरा राउरकेला से ड्यूटी पूरी करके अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. अचानक, एक तेज रफ्तार वाले वाहन ने उन्हें पीछे से मारा, जिससे वे सड़क पर गिर गए. उन्हें कुचलते हुए वाहन फरार हो गया.
कुछ दिन पहले ही, सुरेश कुमार को राउरकेला से डांगोआपोसी में ट्रांसफर किया गया था. इस दुर्घटना ने चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मियों में शोक की लहर उत्पन्न की है.
बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने शव को अपने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.