रांची 1 June 2024 : झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में पिछले दिनों हुए डीजे हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने डीजे संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी की हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को बरामद कर लिया है,साथ ही हथियार छुपाने ने सहयोग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार उर्फ सोनू सिंह, सुमित सिंह उर्फ रोबिन्स कुमार और आलोक कुमार शामिल है. इसके साथ ही .315 बोर की एक राइफल ,315 बोर का 3 दिन का कारतूस ,तीन खोखा ,एक मैगजीन ,… प्लास्टिक का बना हुआ मैगजीन होल्डर एवं गोली रखने वाला पाउच इसके साथ ही चार वाहन शामिल है ।
राँची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार मास्टरमाइंड अभिषेक सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है ,हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
गढ़वा में छह टीएसपीसी अपराधियों को हथियार के https://yash24khabar.com/six-tspc-criminals-arrested-with-weapons-in-garhwa-23032/साथ किया गया गिरफ्तार ।