पटना, बिहार के सियासी गलियारे से खबर सामने आ रही है कि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की तबीयत बिगड़ गई है, तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। राजद विधायक एवं बेटे राहुल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पिता को सीने में इंफेक्शन की शिकायत है इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी राजद के बड़े नेताओं में से एक हैं वे राजद की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।