जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में विजयदशमी उत्सव मनाया. इसमें संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन भी किया. पूर्ण गणवेश में लगभग 500 स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर के समक्ष शास्त्रों की पूजा की गई. इसके उपरांत भारत माता से देश को खुशहाल और सुरक्षित रखने की कामना की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ, जिसके बाद पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया. पथ संचलन भुइयांडीह, भालूबासा होते हुए वापस ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंच कर समाप्त हुई।
इस मौके पर आरएसएस कार्यकर्ताओं का अनुशासन देखते ही बन रहा था. सफेद शर्ट, खाकी पैंट, सर में टोपी और हाथ में डंडा लिए शहर भ्रमण किया. बैंड की धुन पर सभी एक साथ कदम मिलाते हुए चल रहे थे. आरएसएस के प्रचार प्रमुख आलोक कुमार ने कहा कि इस बार संघ पांच लक्ष्यों को लेकर शताब्दी वर्ष मना रहा है।
इसके तहत पूरे भारत वर्ष में शाखाओं का विस्तार करना है. जहां हिन्दू, वहां शाखा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. अभी भारत में 70 हजार शाखा है. जिनका विस्तार करते हुए जमशेदपुर के सभी 154 बस्तियों मे संघ की शाखा खोली जाएगी. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का भी लक्ष्य है।
इस खबर को पढ़ेंखनन विभाग ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जप्त
इस खबर को पढ़ेंमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 अक्टूबर को एमजीएम कॉलेज परिसर में बने 500 बेड अस्पताल का कर सकते हैं उद्घाटन
इस खबर को पढ़ेंमंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की