जमशेदपुर , जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 की सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक ने मंत्री पेय जल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद से मिलकर बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में हो रही विलंब के लिए के लिए एक मांग पत्र सौंपा ।
जिला परिषद सदस्य को आस्वस्थ किया कि बहुत जल्द ही क्षेत्र में निरीक्षण कर क्षेत्र में जला पूर्ति योजना को सुचारू रूप से शुरु किया जाएगा ।


जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा बागबेड़ा जिला पूर्ति योजना धीमी गति होने से क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है ,क्षेत्र से लोग पलायन कर रहे हैं एवं गर्मी से पूर्व इस योजना को धरातल पर लाया जाए तो क्षेत्र के लोगों के लिए राहत मिलेगी।
यहां मौजुद थे पुर्व विधायक कुणाल सारंगी, झामुमो नेता मानिक मलिक, संजय सिंह जी, गुड्डू सिंह,मिलन मजुमदार,रूपम नंदी, राकेश दास आदि लोग उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़ें बाइक सरगना चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
इस खबर को पढ़ें तीरंदाज राज अदिति को सरकार से मदद की उम्मीद
इस खबर को पढ़ें हिलटॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने को लेकर दो गुटों में हुई खूनी संघर्ष