जमशेदपुर ,पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. अब तक जेएनएसी एवं एमएनएसी का रिकॉर्ड पूरे देश में बेहतर है. यह ना सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि शहर के एक-एक व्यक्ति के लिए गौरव की बात है. लेकिन, काफी भारी मन से कहना पड़ रहा है कि अब अपना शहर क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी नहीं बल्कि डर्टी सिटी में तब्दील हो गया है. विशेष कर मानगो क्षेत्र की स्तिथि सबसे ख़राब है. पूरे मानगो से कचरा उठाव हो कर उसे गाड़ियों में जमा कर रखा जा रहा है. उसका निष्पादन पिछले कई सप्ताह से नहीं हो पा रहा है।
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति का इसे लेकर कोई होमवर्क ही नहीं है. मानगो की क़रीब चार लाख जनता त्राहिमाम कर रही है. दुर्गंध की वजह से लोगों का जीना मुहाल है, इसकी वजह से कभी भी क्षेत्र में महामारी फैल सकती है. इतनी विकराल स्तिथि होने के बावजूद मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ-साथ जिला प्रशासन भी इस समस्या का निदान अब तक नहीं कर पायी है।
, पिछले नवंबर माह में आपने अपने कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर सभी निकायो की एक बैठक की थी. जिसमें पूरे शहर से आह्वान किया था कि कचरे के विरुद्ध जन-आंदोलन चलायें. लेकिन, जिस प्रकार कचरा निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन का ढुल-मुल एवं संवेदनहीन रवैया है, मानगो के कचरे का निष्पादन 48 घंटे में अगर नहीं होता है तो जमशेदपुर पश्चिम के विधायक विधायक सरयू राय के निर्देश पर व उनके नेतृत्व में ऐसा जन-आंदोलन किया जायेगा कि पूरा शहर देखेगा इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
मानगो के लोगों के साथ टाटा स्टील पहले से सौतेला व्यवहार कर रही है, अब उसी राह पर जिला प्रशासन भी चल रही है. 48 घंटे में अगर मानगो के कचरे का निष्पादन नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, और उसके बाद भी अगर कुछ नहीं सुधार होता है तो माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने के साथ ही दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की जायेगी।
इस खबर को पढ़ें जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान
इस खबर को पढ़ें पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन के तत्वाधान मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की हुई शुरुवात
इस खबर को पढ़ें घूस लेते हुए ,रांची के सदर सीओ को , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने किया गिरफ्तार