जमशेदपुर: मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कमिटी का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों मे किया जी रहा है, इस कड़ी मे यूनियन के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी भरत सिंह को दी गई है।
इसके साथ ही कमिटी के सचिव की जिम्मेवारी निर्मल दास को दी गई है, वहीं कमिटी में इनके अलावे आठ और सदस्यों को शामिल किया गया है।
इसकी जानकरी यूनियन के महासचिव सह राज्य ऐटक के सचिव अम्बुज ठाकुर ने एक वार्ता के दौरान दी, उन्होने कहा की पहले चरण मे क्षेत्रीय कमिटी का विस्तार परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र से की गई है, इलाके मे सैकड़ों मजदूर दिहाड़ी करते हैं और उनके समक्ष उचित मानदेय, बोनस, ओवर टाइम पेमेंट समेत कई समस्याएं हैं जिनके निराकरण हेतु नयी कमिटी कार्य करेगी ।
इस खबर को पढ़ेंमोबाइल टावर से बैटरी उड़ाने वाला गिरोह पकड़ाया
इस खबर को पढ़ेंसिंहभूम चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल मिला राज्यपाल से
इस खबर को पढ़ेंहेमंत सरकार और सदर विधायक सोनू पर गरजे जयराम महतो