पटना, 2 दिसंबर 2023: बिहार में महागठबंधन की सरकार है, लेकिन इन दिनों आरजेडी की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज होती जा रही है. राजद नेताओं, विधायकों की ओर से तेजस्वी को सीएम पद देने की मांग उठती रहती है. ताजा मामला राजधानी पटना से है जहां राजद की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है. इसका शीर्षक “मैं हूं ना” है.
पोस्टर में क्या लिखा है?
तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी इस पोस्टर में कहा गया है ‘सपना उन्नत बिहार हो अपना. ए टू जेड का उत्थान, तेजस्वी ही करेंगे बिहार का कल्याण. तेजस्वी करते हैं आना वादा पूरा, नहीं छोड़ते हैं अपना काम अधूरा.’ इसी में अगली लाइन लिखी गई है कि ‘युवाओं ने ठाना है, तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनना है.’ साथ ही पोस्टर में लिखा है, जुमलेबाजों को पोल खोल रहा हूं…हां मैं तेजस्वी बोल रहा हूं.
इस पोस्टर के पीछे क्या मकसद?
राजद के इस पोस्टर को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को और तेज करने के लिए देखा जा रहा है. आरजेडी नेताओं का मानना है कि तेजस्वी यादव युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और उन्हें बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
क्या नीतीश कुमार देंगे सीएम पद?
नीतीश कुमार ने अभी तक तेजस्वी यादव को सीएम पद देने के बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार 2025 तक चलेगी. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या नीतीश कुमार 2025 में सीएम पद से हटने के बाद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाते हैं या नहीं.