हजारीबाग, 20 नवंबर 2023। जमशेदपुर से हंटरगंज (चतरा) सीमेंट पहुंचा कर वापस लौट रहे एक आयशर ट्रक ने कोयला लदे एक हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में आयशर ट्रक के सामने के हिस्से का चिथड़े उड़ गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रविवार रात करीब एक बजे रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। मृत चालक की पहचान मो. मेराज के रूप में की गई है, जो न्यू आजाद कॉलोनी रामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही हर बार की तरह इस बार भी मौके पर समाजसेवी पप्पू उर्फ सूर्यदेव पांडेय ने एंबुलेंस लेकर पहुंचे। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पांच बजे ट्रक में फंसे मृत चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हजारीबाग लाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर सुबह-सुबह घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आई है, जबकि चालक का शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके पैतृक घर भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, कोल डंपिंग यार्ड में कोयले से भरा ट्रक सड़क किनारे करीब एक किमी तक खड़ी रहती है। कोयला लदे एक हाइवा मोड़ पर खड़ी थी, जिसमें पीछे की लाइट बुझी हुई थी।
ड्राइवर सीमेंट लोड कर रात में ही चतरा से हजारीबाग की ओर सन्नाटा पाकर तेज रफ्तार में लौट रही थी और इस दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।