ये किंग की वापसी है क्रिकेट मैदान पर और ये वापसी थोङी राॅयल है क्योंकि विराट कोहली ने राॅयल चैलेन्जर्स बेंगलुरू की तरफ से एक बार फिर से शानदार अर्द्धशतफक ठोंका है। विराट कोहली क्रिकेट के मैदान से पिछले कुछ समय से दूर थे लेकिन अब जब वह वापस आए हैं तो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी करने के बाद से विराट कोहली लगातार दो मैचों में अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।
पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी विराट कोहली ने 77 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। आज जब राॅयल चैलेन्जर्स बेंगलुरू के ज्यादातर बल्लेबाज बङी पारी खेलने में असमर्थ रहे तो विराट कोहली एक तरफ से लगातार तेज गति से रन बनाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए हालांकि विकेटों के लगातार गिरने की वजह से उनपर भी प्रभाव पङा और बाद में वह भी थोङा धीमे हो गये। आज विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ 59 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की सहायता से नाबाद 83 रनों की पारी खेली है।
विराट कोहली की आज की इनिंग का सबसे बेहतरीन शाट वह था जब मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर उन्होंने कलाइयों का उपयोग करते हुए शानदार अंदाज में स्टेडियम में पहुंचाया था। विराट कोहली को टी20 विश्वकप की भारतीय टीम से बाहर करने की झूठी हवा बनाने वालों को विराट कोहली ने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया है। टी20 विश्वकप से ठीक पहले विराट कोहली का यह प्रचंड फार्म भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी को अपने दम पर ही इस बार आईपीएल ट्राफी जरूर जिताएंगे।