Chakulia : प्रखंड क्षेत्र के बड़ामारा पंचायत के ज्वालभांगा गांव के पास खेत में बुधवार को एक मृत हथिनी का शव मिलने के बाद पूजा करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। ग्रामीण हथिनी के माथे पर सिंदूर लगाकर और धूपबत्ती जलाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। सूचना पाकर विधायक समीर कुमार महंती भी घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग हथिनी के शव का पोस्टमार्टम करवाएगा और उसके बाद दफनाएगा। आपको बता दें कि उक्त हथिनी 30 अक्टूबर की रात बिजली की चपेट में आने से घायल हो गई थी। जख्मी हालत में ही हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगल में इधर-उधर घूम रही थी। जानकारी हो कि पिछले 15 दिनों से प्रखंड क्षेत्र में 40 से अधिक जंगली हाथी क्षेत्र में घूम रहे हैं।