मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुरदियारा में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी शशि सिंह ने सत्यापन हेतु घटना स्थल पर पहुंचने के बाद नाव में सवार कई लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।वही पुलिस ने भागते नाव के संचालक सह मालिक दुर्गा सिंह को रंगे हाथ पकडा,जहां उन्होंने अपनी संलिप्ता स्वीकार की।वही नाव से भारी मात्रा में
विदेशी शराब के 750 M Lका 536 पीस,
बियर 500 M L का 648 पीस जब्त किया।जिसकी अनुमानित बाजार में 7 लाख की बताई जा रही है।साथ ही एक नाव को भी जब्त किया।वही नाव के मालिक दुर्गा सिंह को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।