नई दिल्ली,08 May 2024,इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स के बाद एक और विवादित बयान देकर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है।
पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की तुलना इस तरह करते नजर आ रहे हैं जिससे कोई भी नाराज हो सकता है।
पित्रोदा कहते हैं कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता,हम सभी भाई-बहनें हैं।
वे कहते हैं कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं,ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है, और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है।
देखा जाए तो यह बहुत सामान्य सी बात है. हम लोग आम जीवन में इस तरह की तुलनात्मक बातें करते रहते हैं,पर जब कोई शख्स आम के बजाय खास बन जाता है तो उसकी बातचीत के कई मतलब निकाले जाते हैं, और जब चुनाव चल रहे हैं और आप देश की सबसे बड़ी पार्टी में से एक के जिम्मेदार सदस्य हैं तो आपकी जवाबदेही और बनती है कि आप क्या बोल रहे हैं।
300 कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस, 82 उड़ानें रद्द, कर्मचारियों ने डाली सिक लीव डालकर अपने मोबाइल को किया बंद ।https://yash24khabar.com/air-india-express-halted-due-to-revolt-of-300-employees-82-flights-cancelled-21375/