जमशेदपुर 24 दिसंबर – सामाजिक संस्था संभव के द्वारा जमशेदपुर के सोनारी स्थित आदर्शसेवा संस्थान के किसलय पालना घर में 35 जरूरतमंद छोटे बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खिलौने, 35 जौडा़ मौजा, 2 पैकेट टॉफी, पर्क और डेरी मिल्क चॉकलेट की 60 पैकेट, 50 पैकेट बिस्किट समेत 35 केक के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह जी ने बताया कि छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हमारे जीवन पर एक अहम छाप छोड़ती है, जो हमें समाजसेवा के प्रति प्रोत्साहित करती है। यहीं कारण है कि संभव संस्था छोटे बच्चों के लिए सदैव कोई ना कोई कार्य करती रहती है। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह, अंजुला सिंह, शैलजा सिंह समेत आदर्श सेवा संस्थान की प्रभारी प्रभा जायसवाल और सेविका लक्ष्मी कुमारी मौजूद थी।