जमशेदपुर । मानगो काली घाट गुरुद्वारा बस्ती में इंडिया महागठबंधन के जमशेदपुर प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को निर्धारित कार्यक्रम में नहीं आने से झामुमो आन्दोलन कारी वरिष्ठ नेता हरदेव सिंह काफी आक्रोषित हैं । हरदेव सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि उनके नेतृत्व में झामुमो लोक सभा प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को लेकर बीते 10 मई को शाम साढ़े छः बजे एक पद यात्रा का कार्यक्रम रखा गया था । उक्त कार्यक्रम की सभी तैयारियां भीपुरी कर ली गई थी ।
लेकिन ऐन मौके पर प्रत्याशी द्वारा शीघ्र आ रहे हैं , तुरंत आ रहे हैं का आश्वासन देते हुए वहां नही पहुंच पाए परंतु उन्होंने मानगो डिमना रोड में मौजुद रहते हुए गुरूद्वारा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में आना मुनासिव नही समझे । वहीं हरदेव सिंह ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल होने के लिए उपस्थित थे और कई घंटे तक वे लोग इंतजार करते रहे ।
उक्त कार्यक्रम गुरुद्वारा बस्ती मुंशी मोहल्ला , हीरा होटल पारस नगर , चटाई कोलनी , गौड़ बस्ती हरि मंदिर में आयोजित हरिकीर्तन में भी शामिल होना था लेकिन कहीं भी नही जा सके, जिससे वहां के जनता भी निराश हो गए । इस तरह समीर मोहंती के मनमानी कार्य प्रणाली से मानगो नगर कमेटी के लोग भी नाखुश हैं ।
चौथे चरण चुनाव में तीन बजे तक देशभर में कुल 52.60 प्रतिशतhttps://yash24khabar.com/in-the-fourth-phase-of-elections-till-3-oclock-a-total-of-52-60-percent-voting-took-place-across-the-country-21649/ हुआ मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 66 फीसदी वोटिंग।