लोहरदगा: स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत सोमवार को समाहरणालय मैदान से स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को लेकर *स्वच्छता मिनी, मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार में पूर्ण रूप से शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस मैराथन प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन लोहरदगा के उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत और एसडीओ अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।साथ ही स्वच्छता को लेकर सभी को शपथ दिलाई गई। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नृत्य व गायन का आयोजन किया।
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत देश स्वभाव व संस्कार से परिपूर्ण है. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता को श्रेष्ठ महत्व देते हुए अपना घर, परिवार, शहर व देश को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान समर्पित करें. इस कार्यक्रम में नगर प्रबंधक कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़ें कल्पना सोरेन के कार्यक्रम से पहले कॉलेज के मल्टी परपस भवन का फॉल्स सीलिंग का हिस्सा टूट कर गिरा
इस खबर को पढ़ें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जवानों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
इस खबर को पढ़ें धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता के दौरान पूर्वी विधायक सरयू राय के खिलाफ आरोपों की लगायी झड़ी