जमशेदपुर 19 May 2024,लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह के द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भालूबासा एवं भुइयांडीह के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया एवं पंपलेट बांटकर इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी समीर महंती को वोट करने की अपील की गई l
सत्यम सिंह ने कहा भाजपा ने पहले महंगाई का हवाला देते हुए सत्ता में आई और आज की स्थिति आमजन से छिपी नहीं है महंगाई बिल्कुल बेकाबू हो चुकी है जिससे आम जनता त्रस्त है l
क्षेत्र का दौरा करने के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों से मिलने पर यह साफ हो चुका है की इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी समीर महंती के पक्ष में जनता खड़ी है l
एनडीए को झारखंड ही नहीं, पूरे देशhttps://yash24khabar.com/public-is-in-the-mood-for-change-in-nda-not-only-in-jharkhand-but-in-the-entire-country-banna-gupta-22133/ में परिवर्तन के मूड में है जनता:-बन्ना गुप्ता