बेंगलुरु समाचार, बेंगलुरु में रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस अब ऐक्टिव हो गई है। बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा और भाई अनुराग की तलाश तेज कर दी है।
इन तीनों को पकड़ने के लिए बेंगलुरु पुलिस ने अपनी एक टीम को जौनपुर रवाना किया, जो गुरुवार को पहुंच गई। अतुल सुभाष ने यह आरोप लगाकर जान दे दी थी कि उसकी पत्नी निकिता और ससुराल वाले उत्पीड़न कर रहे हैं।
उनका कहना था कि दोनों के बीच केस चल रहा था और निकिता लगातार उन्हें फंसाने की धमकी दे रही थी। उसका कहना था कि 3 करोड़ रुपये देकर सेटलमेंट कर लो वरना पूरे परिवार को फंसा देंगे।
अतुल सुभाष ने एक वीडियो भी जारी किया था, जो बेहद मार्मिक था। इसके अलावा वह 24 पन्नों की एक चिट्ठी भी लिखकर गए हैं। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि हमने एक टीम निकिता, निशा और अनुराग की तलाश के लिए भेजी है। खबर मिली है कि वे लोग जौनपुर स्थित अपने घर को छोड़कर कहीं चले गए हैं।
अब उन लोगों की खोज के लिए जौनपुर पुलिस से भी मदद मांगी गई है। बेंगलुरु की मुन्नेकोल्लल कॉलोनी में रहने वाले अतुल सुभाष की मौत के बाद उनके माता-पिता पहुंचे थे और अब वे वापस बिहार के समस्तीपुर आ गए हैं। अतुल के भाई विकास ने इस मामले में केस दर्ज कराया था, जिसके आधार पर पुलिस ऐक्शन ले रही है।
बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने की पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। अतुल सुभाष का कहना था कि निकिता और उसके परिवार वाले पूरे मामले को खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे थे। इसके अलावा बच्चे को दिखाने के लिए भी 30 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि एक टीम बुधवार को ही यूपी रवाना हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जांच अधिकारी तय करेंगे कि निकिता, निशा और अनुराग को हिरासत में लिया जाए या फिर नोटिस जारी किया जाए।
इस खबर को पढ़ें आज ही के दिन पांच आतंकवादियों ने 42 मिनट तक संसद भवन में किया था आतंकी हमला
इस खबर को पढ़ें डुमरी विधायक जयराम महतो इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों से ही भिड़े
इस खबर को पढ़ें भारत आदिवासी पार्टी ने टाटा स्टील का लीज नविनीकरण रद्द हो करने की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन